Shikhar Dhawan announced his arrival with a flurry of boundaries both through on and off side in the next 2 overs. He put on a fantastic 97-run stand with KL Rahul before holing out at deep mid-wicket off Lakshan Sandakan’s bowling in the 11th over. Dhawan walked back with a satisfactory 52 off 36 balls.
शिखर धवन पर टी-20 में परफॉर्म करना का बहुत दबाव था। बाएं हाथ के इस ओपनर ने अहम मैच में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में अर्द्धशतक लगाकर शुक्रवार (10 जनवरी) को इस दबाव को खत्म कर दिया। 2019 में खराब फॉर्म और चोटों से उबरने के बाद शिखर धवन टीम में लौटे थे। श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी-20 में शिखर धवन ने 14 महीने बाद अपना अर्द्धशतक बनाया। जाहिर है केएल राहुल, रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच हेल्दी कॉम्पिटिशन है। तीनों ओपनरों के बीच चल रहे इस कॉम्पिटिशन को लेकर शिखर धवन ने अपनी राय रखी।
#INDvsSL #3rdT20I #ShikharDhawan